डेली संवाद, पंजाब। Punjab Weather Update: आईएमडी (IMD) ने आज पंजाब और हरियाणा, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की। पंजाब के राजपुरा, डेराबस्सी, मोहाली में बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
इसके अलावा बरनाला, धूरी, मलेरकोटला, पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खरड़, खमनों, लुधियाना ईस्ट, चमकौर साहिब, समराला, बलाचौर, रायकोट, जगराओं, लुधियाना, फिल्लौर, नवांशहर, गढ़शंकर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।