डेली संवाद, नई दिल्ली। Pharmaceutical: भारत सरकार इन दिनों दवा कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक बैठक के दौरान दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फार्मा उत्पादों की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियामक प्राधिकरण ने संयंत्रों का जोखिम आधारित निरीक्षण और ऑडिट शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
उन्होंने कहा कि इसके तहत हाल ही में 137 फर्मों की जांच की गई और 105 फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें से 31 फर्मों में उत्पादन बंद कर दिया गया है तथा 50 फर्मों के विरूद्ध उत्पाद/अनुभाग लाइसेंस निरस्तीकरण एवं निलंबन आदेश जारी किए गए हैं। पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 73 फर्मों को कारण बताओ नोटिस और 21 फर्मों के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
डॉ मनसुख मांडवी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को नकली दवा बनाने वाली सभी दवा कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में बनी दवाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दवा निर्माता कंपनियों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और सख्त कार्रवाई की जा रही है।