डेली संवाद, पानीपत। Gangster Encounter: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई राकेश उर्फ राकू हरियाणा के पानीपत में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। जबकि सोनू जाट नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के पास हुई थी।
इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन पहले राकेश उर्फ राका ने अपने भाई प्रियव्रत फौजी के नाम पर पानीपत की एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक और डेयरी संचालक से भी करोड़ों की फिरौती मांगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पानीपत पुलिस की CIA-2 यूनिट के साथ मुठभेड़ हुई।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
बताब दे कि इस दौरान बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी। गोली लगने से सिद्धार्थ नगर, पानीपत निवासी बदमाश सोनू उर्फ प्रवीण घायल हो गया, जिसका इलाज सिविल अस्पताल, पानीपत में चल रहा है। फिलहाल घायलों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
जानकारी देते हुए SP ने कहा कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू के साथ CIA-2 टीम की मुठभेड़ हुई। बदमाश, रंगदारी मांगने केमामले में वांटेड थे। उन्होंने ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं। इस केस में भी दोनों वांटेड थे। दोनों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई थी। दोनों बाइक पर सवार थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां इनके पैरों में लगीं।