डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डा.सुशील मित्तल ने राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, आई.ए.एस से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कुलपति डा.मित्तल ने मुख्य सचिव वर्मा को बधाई दी तथा उन्हें प्रदेश के बेहतर प्रबंधकीय ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
डा.मिश्रा ने बताया कि यह रस्मे मुलाकात थी। इस दौरान दोनों अथॉरिटी ने पंजाब की तकनीकी शिक्षा के भविष्य के संदर्भ में बहुत से पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के सहयोग से यूनिवर्सिटी प्रदेश की तकनीकी शिक्षा को नए आयाम देगी।