डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: उत्तर भारत की जेलों में बंद 10 से 12 गैंगस्टरों को अंडमान-निकोबार जेलों में ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा की जेलों में बंद इन अपराधियों की अंडमान की जेलों में भेजने की सिफारिश की गई है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
देखा जाए तो अंडमान निकोबार एक केंद्र शासित प्रदेश है, ऐसे में इन गैंगस्टर्स को वहां शिफ्ट होने के लिए दूसरे राज्यों से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।गैंगस्टरों को असम शिफ्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में गैंगवार और जेलों के अंदर गैंगस्टरों पर हमलों के बाद एनआईए इस कदम पर विचार कर रही है। इसीलिए एजेंसी ने खतरनाक गैंगस्टर को शिफ्ट करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक प्रस्ताव गैंगस्टरों को दक्षिण भारत की जेलों में स्थानांतरित करने का था, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया होगी क्योंकि इसके लिए राज्य सरकारों से अनुमति लेनी होगी। सूत्र ने कहा, “चूंकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक केंद्र शासित प्रदेश है और इसका प्रशासन गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए इस प्रक्रिया में कम समय लगेगा।” एजेंसी फिलहाल कानूनी राय भी मांग रही है।