डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर इस युवक का कॉन्टैक्ट नंबर मांगा है। दरअसल, यह युवक फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब सरकार की तारीफ कर रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस युवक का कहना है कि ‘पिछले तीन दिनों से खेत की मोटरें लगातार चल रही हैं। यही बदलाव है। भगवंत मान नजारे ला दिए है। मान ने बताया है कि एक मुख्यमंत्री ऐसा भी होता है। अकाली दल और कांग्रेस सरकार के दौरान हालात खराब थे। इसलिए अब वे कभी सरकार में नहीं आएंगे। भगवंत मान को हार्दिक शुभकामनाएं।’
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वहीं भगवंत मान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- वाहिगुरु जी ने जो सेवा दी है वो तो बस कर ही रहे हैं.. अगर किसी के पास इस दोस्त का कॉन्टैक्ट नंबर है तो कृपया मुझे बताएं।’