डेली संवाद, नई दिल्ली। Usman Khawaja: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज में कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस इंग्लिश समर में वह दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं। एजबेस्टन टेस्ट के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी उस्मान के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में अर्धशतक देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जब बारिश की वजह से जल्द खत्म हो गया तो उस समय उस्मान ख्वाजा 58 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति दूसरे टेस्ट मैच में भी काफी मजबूत हो चुकी है। तीसरे दिन के अंत तक कंगारू टीम के पास 221 रनों की बढ़त हो गई थी।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
उस्मान ख्वाजा के बल्ले से एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में 141 और 65 रनों की पारी देखने को मिली थी। यह दोनों ही पारी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैच में काफी अहम साबित हुई। ख्वाजा अब तक इस टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें वह 90 के अधिक के औसत के साथ 281 रन बना चुके हैं।