डेली संवाद, अमेरिका। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर अमेरिका से सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम प्रवीण कुमार जोकि 27 साल का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
मृतक प्रवीण कुमार पंजाब में मुकेरियां के आलो भट्टी गांव का रहने वाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रवीण अमेरिका में कैलिफोर्निया के विक्टर वैली में रहता था और वहीं पर स्थित एक स्टोर में काम करता था।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
बताया जा रहा है कि प्रवीण जहां काम करता था, वहां एक हथियारबंद लुटेरा आया और उससे पैसे मांगने लगा। जब प्रवीण ने इसका विरोध किया तो लुटेरे ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से प्रवीण की मौत हो गई। बता दे कि प्रवीण 7 साल पहले अमेरिका गया था। युवक की मौत से घर में मातम छा गया है परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।