डेली संवाद, पंजाब। Carry on Jatta 3: आज यानि 29 जून को गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा-3’ (Carry On Jatta 3) थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा और मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों के साथ देखने के लिए PVR सिनेमा में पहुंचे।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
इस दौरान इस फिल्म के हीरो और निर्माता गिप्पी ग्रेवाल, बीनू ढिल्लों, कॉमेडियन भल्ला समेत सारी स्टार कास्ट ने स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान के साथ उनकी पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर भी मौजूद थी। फिल्म के बाद मुख्यमंत्री का एक बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि अब पंजाबी फिल्मों को बनाने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
अब पंजाब का अपनी फिल्म सिटी लगभग तैयार हो गया है अब बस फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि शूटिंग के लिए सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर यही पंजाब में ही मुहैया करवाया जाएगा। जिसके कारण अब फिल्मों की शूटिंग के लिए लंदन-कनाडा नहीं जाना पड़ेगा बल्कि पंजाब में ही ऐसे सेट लगा दिए जाएंगे।