डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में वैकेंसी निकली है। इसके तहत कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के 458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 26 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए है। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा। परीक्षा की डेट, समय और स्थान के बारे में जल्द ही कैंडिडेट्स को सूचित कर दिया जाएगा। आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी।
आपको बता दे कि आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है।