डेली संवाद, मुंबई। 72 Hoorain: फिल्म “72 हूरें” (72 Hoorain) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि फिल्म “72 हूरें” के सह-निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने 7 जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है। संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वहीं सेंसर बोर्ड के इंकार के बाद भी मेकर्स पीछे नहीं हटे और उन्होंने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया। अशोक पंडित ने एक वीडियो संदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो “हमारी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने” की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
पंडित ने डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा, “हम, ‘72 हूरें’ फिल्म के निर्माता काफी हैरान और परेशान हैं क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आज हमें हमारे ट्रेलर के लिए प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है।” उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद और दुखद है कि एक फिल्म, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, एक फिल्म जिसने IFFI (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में पुरस्कार जीता है। उसके दृश्य वही हैं जो उस समय फिल्म में थे, इसमें केवल ट्रेलर नया है।