डेली संवाद, चंडीगढ़। ODI World Cup Schedule: इस साल भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप होगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस बार कुल 10 टीमें उतर रही हैं। तो 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। 2 टीमों का फैसला क्वालीफायर से किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो ये मैच 12 जगहों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल हैं। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। आईसीसी के मुताबिक टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अलग जगहों पर खेलेगी। टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान और 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के अन्य मैचों की बात करें तो 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड, 2 नवंबर को मुंबई में क्वालीफायर, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। दूसरा क्वालीफायर 11 नवंबर को बेंगलुरु में होगा।