डेली संवाद, चंडीगढ़। Kusha Kapila: फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर हर किसी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल कुशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Ahluwalia) तलाक ले चुकी है। यूट्यूबर ने इसके लिए एक लंबी पोस्ट शेयर की और बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने पति से अलग हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कुशा ने सोशल मीडिया पर लिखी ये पोस्टकुशा कपिला ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। कुशा ने अपनी पोस्ट में लिखा – “जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.. ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था। लेकिन हमें ये जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर ये फैसला लेना सही है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है। वो हमारे लिए सबकुछ है…”
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
कुशा ने आगे ये भी लिखा कि, दुख की बात है ये कि आगे की लाइफ में हम अपने लिए जो चाहते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलता। ये हमारे साथ-साथ हमारी फैमिली के लिए भी बहुत मुश्किल वक्त रहा है। ऐसे में हमें अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के बहुत वक्त लगने वाला है। बता दें कि कुशा ना सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस हैं बल्कि कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।