डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश से गर्मी से बड़ी राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश की भविष्यवाणी की है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
पंजाब में कल रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पारा सामान्य से नीचे गिर गया है। कल शाम अमृतसर, गुरदासपुर और अन्य शहरों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने 26 जून को भारी बारिश और हवा और 27, 28, 29 जून को मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
विभाग के मुताबिक आज पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, कपूरथला, बाबा बकाला, अमृतसर 2, अमृतसर 1, बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, दसुआ, मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट में बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।