डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। स्पेशल सेल को लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट मिल गया है। अब पंजाब पुलिस उसे दिल्ली पुलिस को सौंपेगी।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
आपको बता दे कि लॉरेंस वर्तमान में पंजाब की बठिंडा जेल में एक उच्च सुरक्षा सेल में बंद है। बिश्नोई और गोल्डी बरार के नाम पर लगातार फिरौती के कॉल आ रहे हैं। बड़े व्यवसायियों से फिरौती की मांग की जा रही है। यही वजह है कि एक बार फिर स्पेशल सेल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
संभव है कि अगले एक-दो दिन में लॉरेंस दिल्ली पुलिस की हिरासत में होगा। आपको बता दें कि सबसे पहला धमकी भरा कॉल अनमोल बिश्नोई का आया था. तब गोल्डी बरार ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को धमकी दी थी। अब मशहूर गायक हनी सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें गोल्डी बरार के नाम पर फिरौती की धमकी दी गई है।