डेली संवाद, मोगा। Fraud Travel Agent: फ्रॉड पंजाब में फ्राड ट्रैवल एजैंटों की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन लोगों को ठगने के मामले सामने आ रहे है। जैसे ही पंजाब के लोगों में दिन व दिन विदेश जाने का क्रेज बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही एजेंटो द्वारा ठगने के मामले भी दिन व दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा से सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संत नगर मोगावासी जसप्रीत सिंह ने कृष्णा नगर मोगावासी दो भाषाओं अख्बतर अली उर्फ सोनू वाहिद तथा अबार अली उर्फ मोनू वाहिद पर उसके भांजे को कनाडा भेजने का झांसा देकर 12 लाख 40 हजार रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जसप्रीत सिंह ने कहा कि 2022 में दोनों कथित आरोपियों ने उसके भांजे इतविन्द्र सिंह को कनाडा भेजने का झांसा दिया, जिस पर अपने भांजे के सारे दस्तावेज उनको दे दिए। आरोपियों ने विश्वास दिया कि वह जल्द ही इतविन्द्र सिंह को कनाडा भेज देंगे, लेकिन न तो उन्होंने कनाडा भेजा तथा न ही पैसे वापस किए। इसके साथ ही आरोपी अपनी दुकान बंद करके किसी अज्ञात जगह चले गए।