डेली संवाद, लुधियाना। Crime News: लुधियाना के थाना दरेसी इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाल सिंह नगर में 2 आरोपियों को दड़े-सट्टे की पर्चियों व हजारों की नकदी सहित काबू किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कई और जगहों पर दबिश दी, जहां दड़ा सट्टा लगाने वाले भाग खड़े हुए।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्र भूषण पुत्र हरबंस लाल निवासी बिंदरा कॉलोनी व गणेश कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी किराएदार बाल सिंह नगर के रूप में हुई है। इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बाल सिंह नगर में दड़े-सट्टे की पर्चियां लगा कर गरीब मजदूरों के खून-पसीने की कमाई हड़प रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने रेड करते हुए उक्त आरोपियों को दड़े-सट्टे की पर्चियों व 4,400 रुपए, एक पेन व कॉपी सहित काबू किया है।
जालंधर में यहां चलता है दड़ा सट्टा का खेल
जालंधर में लगातार दड़े-सट्टे के अपराध को गति मिल रही है। पुलिस कमिश्नर की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि वह शहर में दड़ा-सट्टा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बावजूद शहरी इलाके में लाटरी और दड़ा सट्टा चल रहा है।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
सूत्रों के मुताबिक फगवाड़ा गेट मार्केट और भगत सिंह चौक के पास अवैध लाटरी की दुकान के साथ साथ दड़े और सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। पिछले दिनों थाना तीन की पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी, लेकिन दड़ा सट्टा लगाने वाले अपना कारोबार कर रहे हैं।