डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज पुलिस ने आज चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस कमिश्नर, जालंधर के निर्देशानुसार, कमिश्नरेट जालंधर पुलिस ने डकैती और चोरी के दोषियों को गिरफ्तार करने का अभियान जारी रखा है।
कंवलप्रीत सिंह चहल (पीपीएस)-एडीसीपी ट्रैफिक-सह-एडीसीपी-1 जालंधर व निर्मल सिंह (पीपीएस)- एसीपी सेंट्रल जालंधर ने एसआई गुरप्रीत सिंह मुख्य अधिकारी थाना डिवीजन नंबर 2 जालंधर की निगरानी में चोरी के 6 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
आज दिनांक 19.06.2023 को एएसआई मंगत सिंह साथी कर्मचारियों सहित पटेल चौक जालंधर में पेट्रोलिंग के लिए मौजूद थे, तो जानकारी मिली कि निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मॉल गोदाम जालंधर के पास काजी मंडी जो चोरी किए हुए मोटरसाइकिल PB08-DA-2084 स्प्लेंडर पर सवार होकर चोरी हुए मोबाइल को दाना मंडी में सस्ते दाम पर बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
जिस पर एएसआई मंगत सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निर्मल सिंह के यहां छापेमारी की और चोरी का सामान ले जाने के आरोप में आरोपी निर्मल सिंह को फ़ोन के सहित गिरफ्तार कर लिया।