नई दिल्ली/जालंधर। Weather Update: चक्रवाती तूफान बिपर्जय के असर से शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में हुई हल्की बरसात के चलते पंजाब समेत उत्तर भारत में दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। कहीं- कहीं शनिवार को भी बूंदाबांदी हुई, लेकिन उससे गर्मी कम नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद युवती ने किया बड़ा हंगामा, युवकों ने की पिटाई
उमस के कारण लोग पसीने से भी बेहाल रहे। रविवार को तेज झोंकेदार हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 90 से 42 रहा। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलेगी। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
ये भी पढें: गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मना रहा था JE, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा
मौसम विभाग के अनुसार बिपर्जय तूफान के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके मंगलवार से आसमान साफ हो जाएगा। एक बार फिर तेज धूप खिलने का सिलसिला शुरू होगा व तापमान भी दोबारा बढ़ने लगेगा। अलबत्ता, लू चलने की संभावना अगले सप्ताह भी नहीं के बराबर है।