डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 20 जून को ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दिन पीएपी ग्राउंड में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कई कैबिनेट मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा योगशाला कार्यक्रम में शिरकत करने का कर्यक्रम है।
![Jalandhar News: जालंधर में 20 जून को बंद रहेंगी ये सड़कें, ट्रैफिक रहेगा पूरी तरह से बंद 2 Traffic Divert](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/06/Traffic-Divert.jpg)
ये भी पढें: गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मना रहा था JE, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक मुख्य़मंत्री योगशाला कार्यक्रम के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ट्रैफिक डायवर्ट का रुट प्लान जारी किया है। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन/पार्किंग योजना जारी की है।
![Jalandhar News: जालंधर में 20 जून को बंद रहेंगी ये सड़कें, ट्रैफिक रहेगा पूरी तरह से बंद 3 Traffic Divert pn](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/06/Traffic-Divert-pn.jpg)
ये भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद युवती ने किया बड़ा हंगामा, युवकों ने की पिटाई
जारी किए गए रूट प्लान के तहत सुबह 6:00 से 9:00 तक ट्रैफिक प्रबंधकों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रुट डायवर्ट किया गया है। लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन 01812227296 नंबर जारी किया है।