डेली संवाद, जयपुर। Sand Mafia: राजस्थान से बड़ी खबर है। जयपुर में रेत और बजरी माफिया के कारिंदों ने सरकारी गाड़ियों पर जमकर पथराव किया। इस दौरान 6 सरकारी मुलाजिम घायल हो गए हैं। जबकि पथराव के कारण गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मामला कानोता थाना इलाके में ढूंढ नदी का है। रेंजर पृथ्वीराज मीणा की ओर से थाने में केस दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वन विभाग के रेंजर रेंजर पृथ्वीराज मीणा के मुताबिक सूचना मिली कि कुछ लोग नदी में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। सूचना मिलते ही रेंज टास्क फोर्स को मौके पर कार्रवाई करने के लिए रवाना किया गया। जैसे ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो रेत और बजरी माफिया मौके से भाग निकले। जल्दबाजी में बदमाश अपने ट्रैक्टर वहीं छोड़ गए।
विभाग की टीम ने उनके दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए। लेकिन, तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान लक्ष्मी नारायण मीणा पुत्र पोखर मल अपने आदमियों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों पर पथराव करने लगा। रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने कहा कि आरोपियों ने वन विभाग के अधिकारियों की जान लेने के मकसद से पथराव किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह
पथराव होने से वन विभाग की टीम में आए कई कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। वन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। इसका फायदा उठाकर बजरी माफिया लक्ष्मी नारायण मीणा अपने ट्रैक्टर सहित जब्त अन्य ट्रैक्टरों को भी मौके से छुड़ा कर ले गया। कानोता थाने में इस संबंध में शिकायत दी गई है।
कानोता थाना सीआई मुकेश ने बताया- रेंजर की तरफ से मिली शिकायत पर थाने में लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए इनके घरों पर दबिश दी जा रही है। पथराव के बाद ये लोग गांव से बाहर चले गए हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर वन विभाग की ओर से जब्त ट्रैक्टरों को भी रिकवर किया जाएगा।