डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के मंत्री लाल चंद कटारूचक पर यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि लाल चंद कटारूचक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पीड़ित केशव कुमार ने अब यू-टर्न ले लिया है। पीड़ित केशव कुमार ने पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम के सामने अपनी पहली शिकायत वापस ले ली है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कटारूचक के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। जालंधर उपचुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में उठा विवाद पर अब विराम लगा सकता है। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में डीआईजी (सीमा क्षेत्र) नरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को कार्रवाई रिपोर्ट भेजी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
सूत्रों से पता चला है कि शिकायतकर्ता केशव कुमार अब यौन उत्पीड़न मामले में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने 6 जून को पंजाब सरकार को तीसरा नोटिस जारी कर 12 जून तक रिपोर्ट मांगी थी। राष्ट्रीय आयोग ने पंजाब पुलिस को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए या दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से पीड़िता का बयान तुरंत दर्ज करने और उसे सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था।