डेली संवाद, अमृतसर। Loot In Punjab: पंजाब में लूट के मामले दिन व दिन बढ़ते जा रहे है। लूटेरे बिना किसी के डर से लूट की वारदात को सरेआम अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आ रहा है। खबर है कि अमृतसर में 10 लाख रुपए की लूट हो गई है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 हथियारबंद लुटेरों ने कंपनी के कैशियर को लूट लिया है। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी का कैशियर इलाकों से कैश इकट्ठा कर वापस लौट रहा था। तभी चार अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और दातर से घायल कर दिया। यह भी जानकारी मिली है लुटेरों ने कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर इस वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
यह घटना GNDU की पुरानी चुंगी के पास की बताई जा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आस पास के दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।