डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आज कीमतों में तेजी आई है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं है और ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 76.36 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
इसके अलावा WTI क्रूड 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है और राजधानी दिल्ली समेत चार बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।
देश के चार बड़े शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
- कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
- चेन्नई: पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 46 पैसे सस्ता होकर 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें: सूफी सिंगर ज्योति नूरां के साथियों की जालंधर में गुंडागर्दी
तेलंगाना के हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। गाजियाबाद में पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 96.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित है।