डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास किसी जगह पर चार बम होने की खबर मिलते ही पुलिस ने रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया। दस बम निरोधक दस्ते देखते ही देखते पुलिस लाइन से श्री हरमंदिर के आसपास के इलाकों में चैकिंग करने के लिए पहुंच गए। सुबह चार बजे तक चप्पा चप्पा छान लिया गया, लेकिन बम कहीं नहीं मिले।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस की साइबर टीम उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी जिस नंबर ने पुलिस के कंट्रोल रूम पर यह जानकारी दी। सुबह पांच बजे पुलिस ने एक निहंग (20) सहित चार नाबालिग को हिरासत में लिया है। पता चला है कि आरोपितों ने शरारत करने के नजरिए से पुलिस के कंट्रोल रूम पर यह संदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक पुलिस के कंट्रोल रूम पर रात डेढ़ बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी ने सूचना दी कि श्री हरमंदिर साहिब के आसपास के इलाकों में चार बम छिपाकर रखे हैं। अगर पुलिस में हिम्मत है तो वह होने वाले इन चार धमाकों को रोक ले। इसके बाद आरोपित ने फोन काट दिया।
कंट्रोल रूम पर बैठी टीम ने आरोपित को कई बार वापस काल की. लेकिन उसने नहीं उठाई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जानकारी सीपी नौनिहाल सिंह को दी। बस कुछ ही देर में पुलिस लाइन से बम निष्क्रिय करने की दस टीमें श्री हरमंदिर साहिब की तरफ रवाना हो गईं। हालांकि तक तक सारे पंजाब में रैड अलर्ट जारी किया जा चुका था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
पुलिस को आशंका थी कि बम लगाने वाले पंजाब भर में छिपे हो सकते हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पहुंच कर बमों को तलाश करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन साइबर सेल उस व्यक्ति की तलाश में थी जिसने कॉल की थी। सुबह तक पुलिस को ना तो बम मिला और ना ही बम रखने वाले। सुबह पांच बजे पता चला कि काल करने वाला आरोपित श्री हरमंदिर साहिब के पास बांसा वाला बाजार में रहते है और उसने चोरी के मोबाइल से पुलिस को यह जानकारी दी है।
इसके बाद पुलिस ने सुबह पांच बजे आरोपित के घर से उसे धर लिया। पता चला है कि काल करने वाला बीस साल का निहंग है और उसकी इस शरारत में आसपास के चार नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। नाबालिगों के परिवार के सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
VIDEO- बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद करने धरने में बैठी नन्ही बच्ची, देखो क्या बोली
https://youtu.be/x8dlSjOLBIQ