डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Raid In Spa Centers: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 स्पा सेंटर पर रेड की है। पुलिस ने 24 स्पा सेंटर पर छापा मारकर 30 लड़कियां और 10 लड़के पकड़े है। इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि इन स्पा सेंटर में केबिन बने हैं।
दिखाने के लिए मसाज की बात कही जाती है। लेकिन केबिन में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। जानकारी मिली है कि पुलिस ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यहां वॉट्सऐप के जरिए भी ग्राहकों को बुलाया जाता था। लड़कियों की फोटो भेजते थे।
ये भी पढ़ें: AAP नेता गिरफ्तार, समर्थकों ने घेरा पुलिस थाना, जमकर हंगामा
लोगों को पसंद आने पर बुलाया जाता था, जिसके बाद रेट तय होने पर केबिन में भेज दिया जाता था। दरअसल, पिछले काफी समय से एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि महानगर में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहा है। जिसको देखते हुए बुधवार की शाम एसपी सिटी ने तीन टीमों का गठन किया।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि इन स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट में संबंधित थाना और चौकी इंचार्ज की मिलीभगत भी सामने आई है जिसको देखते हुए दो चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। तीन जगहों पर 24 स्पा सेंटर पर हुई रेड में 30 लड़कियां और 10 लड़के पकड़े गए हैं। पुलिस को देखकर स्पा मालिक फरार हो गए। जबकि सेंटर के मैनेजर पकड़े गए हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू