डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab Vigilance: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है और इसी मुहीम के चलते आज विजिलेंस ब्यूरो ने गुरदासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने आज कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर जिले में जिम सप्लीमेंट की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस कांस्टेबल के लिए 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही की पहचान मोहित वेदी के रूप में हुई है जो जो स्पेशल टास्क फोर्स बटाला टीम में तैनात बताया जा रहा है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुआ बताया कि उनको एक महिला ने शिकायत की थी जिसमे उसने आरोप लगाया है कि एसटीएफ बटाला पुलिस की टीम ने सोमवार को उक्त जिम में छापेमारी कर उसके पति को जिम से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: AAP नेता गिरफ्तार, समर्थकों ने घेरा पुलिस थाना, जमकर हंगामा
इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि एस.टी.एफ. टीम ने उसने घर की तलाशी भी ली लेकिन उसके घर से कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। इसके सतह ही जब उसने सिपाही से गिरफ़्तारी का कारण पूछा तो उसने अमन जोकि दुकानदार था उससे मिलने के लिए कहा। इसके बाद अमन ने महिला को 10 लाख की व्यवस्था करने को कहा और इसके साथ ही 2 लाख की पहली किश्त देने को कहा।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी दुकानदार अमन को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी सिपाही मोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस संबंध में सतर्कता ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू