डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क का विकास अब स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत होगा। इसके लिए आज विधायक रमन अरोड़ा ने 45 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पार्क के विकसित करने के काम का विधायक रमन अरोड़ा ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एमएल ऐरी, एनपी सिंह, अवतार सिंह राणा और दिलदार सिंह राणा ने विधायक रमन अरोड़ा को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: AAP नेता गिरफ्तार, समर्थकों ने घेरा पुलिस थाना, जमकर हंगामा
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह कॉलोनी के विकास के लिए हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कालोनी में पार्क का विकास अब स्मार्ट सिटी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पार्क के साथ साथ कालोनी के हर काम को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
विधायक रमन अरोड़ा ने पार्क व क्षेत्र के विकास को लेकर सोसायटी सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, पार्क में फैंसी लाइट, पार्क की चारदीवारी ऊंची करने, माली व सफाईकर्मी नियुक्त करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने महाराजा अग्रसैन पार्क के लिए 45 लाख के सरकारी फंड के सदुपयोग के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि इस पार्क पर खर्च होने वाली एक-एक पाई का उपयोग समाज के प्रतिनिधियों विशेषकर एम एल एरी की सहमति से खुद देख रेख कर खर्च करेंगे।
उन्होंने कहा कि इलाके में सीवरेज की समस्या, गुरुद्वारा साहिब के पास पानी की समस्या और जमीन की दरों में बढ़ोतरी को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही कॉलोनी में प्रवेश के लिए रेलवे स्टेशन से सड़क की योजना को लागू करने का आश्वासन दिया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
VIDEO- बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद करने धरने में बैठी नन्ही बच्ची, देखो क्या बोली
https://youtu.be/x8dlSjOLBIQ