डेली संवाद, मुकेरियां। Honey Trap: पंजाब में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग में शामिल महिलाएं और लड़कियां अपने हुस्न के जाल में फंसा कर कारोबारियों और पैसे वालों को शिकार बनाती थी। हाजीपुर पुलिस थाना प्रभारी अमरजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम इस गैंग का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने व्यवसायी विकास दत्ता उर्फ लाडा के मौत के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गिरोह के लोगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां व साथ लगते जिला गुरदासपुर के अलग-अलग कस्बों में हनी ट्रैप के धंधे माध्यम से भोले भाले नौजवानों एवं व्यवसायियों को बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठने का काम करता था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
डीएसपी कुलविंद्र सिंह विर्क ने बताया कि 7 मई को व्यवसायी विकास दत्ता उर्फ लाडा जिसने कोई जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसके मोबाइल फोन पर पैसों की मांग के लिए मृत्यु से पहले अलग-अलग अज्ञात फोन नंबरों से फोन आ रहे थे।
जिसकी जांच को गंभीरता से लेते हुए में एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों पर उन्होंने थाना प्रभारी अमरजीत कौर को हिदायतें जारी की थी। उन्होंने कहा कि केस दर्ज करने के उपरांत जांच के दौरान उन्होंने पाया कि 5 मई को मृतक विकास दत्ता महिला सलमा के साथ मनारो उर्फ कृष्णा पत्नी दर्शन सिंह निवासी पुआरां (मुकेरियां) के घर गया था।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
यहां सलमा, सोनिया, मनारो उर्फ कृष्णा, चरणजीत कौर, हिदायता, आशा तथा मंगत उर्फ बग्गी ने विकास दत्ता को लड़की के प्रेम जाल में फंसा कर पैसे लेकर आने का दबाव डाला। इसके चलते विकास दत्ता ने मानसिक तौर पर परेशान होकर 5 मई को कोई जहरीली चीज खा ली थी तथा उपचार उपरांत 7 मई को उसकी मृत्यु हो गई थी।
जांच के बाद मनारो उर्फ कृष्णा पत्नी दर्शन सिंह निवासी मुरादपुर जटां हाल निवासी पुआरां (मुकेरियां), चरणजीत कौर पत्नी अनूप सिंह निवासी टांडा राम सहाय (मुकेरियां), हनी कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आनंद भवन गली पुराना बाजार गुरदासपुर, अरोपन हिदायता पत्नी फिका राम निवासी बुड्ढावड थाना हाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू