डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अगर आप डीसी दफ्तर या फिर तहसील में काम करवाने के लिए जाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में डीसी कार्यालय, एसडीएम दफ्तरों, तहसीलों और उपतहसीलों में काम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
जानकारी मिली है कि आज यानि 18 मई से लेकर 23 मई तक काम नहीं होगा। दफ्तरों में कलम छोड़ हड़ताल रहेगी। कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब यह है कि आज से लेकर 23 मई तक कोई काम नहीं किया जाएगा। मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के नेताओं ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद
उनका कहना है कि उन्हें चुनाव के दौरान खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग के लिए समय दिया था। लेकिन अब वह मुकर गए हैं। उनकी मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। यूनियन के नेताओं ने कहा की पूरे राज्य में डीसी दफ्तरों से लेकर अन्य दफ्तरों में तैनात मिनिस्ट्रियल स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। इसके साथ ही सीपीएफ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे।