डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: राजपुरा में एक गुरु के घर में बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक बिना सिर ढके जूते पहनकर गुरु के घर में घुस गया। वहां मौजूद अटेंडरों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुबह जब कीर्तन चल रहा था तो साहिल नामक युवक नंगे सिर और जूते पहनकर अंदर घुस गया और गोलक के पास पहुंच गया। मौके पर मौजूद संगत ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा
इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बिना सिर ढके और जूते पहनकर अंदर घुसता है। जिसे परिचारकों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। जिसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया है।