डेली संवाद, चंडीगढ़/दिल्ली। NIA Raid: गैंगस्टर्स और आंतकियों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार सुबह पंजाब-हरियाणा सहित 6 राज्यों में एक साथ 120 ठिकानों पर छापेमारी की है। पंजाब के बरनाला समेत कई शहरों में छापेमारी जारी है। हरियाणा के सिरसा, झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल, अंबाला के अलावा कुछ अन्य जगह पर छापेमारी चल रही है। जिनके घर और ठिकानों पर रेड की गई है, उनके गैंगस्टरों से लिंक बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
उधर, राजस्थान में NIA ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित अन्य शहरों में एनआईए की टीम की दबिश जारी है। बताया गया कि एनआईए ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापा मारा। इसके अलावा गैंगेस्टर के अन्य सहयोगियों के घरों पर भी छापा मारा गया। सूचना है कि इस छापेमारी में बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक NIA आतंकवाद-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टरों के गठजोड़ मामलों में छह राज्यों-हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है। छापेमारी पिछले साल एनआईए द्वारा दर्ज तीन अलग-अलग मामलों- आरसी 37, 38, 39/2022/एनआईए/डीएलआई के संबंध में की जा रही है। एजेंसी ने इस साल 25 जनवरी को दीपक रंगा को गिरफ्तार किया, जो मई 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले का मुख्य शूटर था।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ का खेल
गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक और डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन के घर और कौशल चौधरी के गुर्गे सुधीर उर्फ खुटी के घर रेड चल रही है। वहीं सिरसा के डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर पर NIA ने रेड है। सोनीपत में लॉरेंस गैंग, अंबाला में बंटी कौशल, करनाल में गुरतेज सिंह के यहां सुबह 5 बजे ही पूछताछ चल रही है।
गुरुग्राम में 2 जगह NIA की सर्च चल रही है। इसमें सेक्टर-31 में खालिस्तानी समर्थक और डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन और दूसरी जगह गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गे के ठिकाने पर छापामारी की है। इसी तरह झज्जर जिले में गांव बिसान, लगरपुर और बहादुरगढ़ कस्बा में रेड की गई है। इन तीनों ही जगह पर दिल्ली के डॉन के नाम से मशहूर गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।