डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: अनुसूचित जाति आयोग पंजाब के पूर्व अध्यक्ष राजेश बाघा ने कहा है कि 12/5/23 को तलवंडी साबो (जिला बठिंडा) अतिक्रमण की घटना अत्यंत निंदनीय है।
राजेश बाघा ने कहा SGPC द्वारा गुरुद्वारा बंगा नानकसर (रविदास्य सिंघन) और दमदमा साहिब में स्थित है। किस गुरु को लेकर अतिक्रमण की घटना अत्यंत निंदनीय है। भक्तों के बीच विरोध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि घटना घोर निंदनीय है। इसे ठीक से हल करने के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग संयम बनाए रहे।