डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll Result: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार लीड पर है। आम आदमी पार्टी के सुशील रिंकू 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
लोकसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। काउंटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की लीड लगातार बढ़ रही है। इस वक्त वह कांग्रेस से 23000 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर AAP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। अभी तक 369691 वोटों की गिनती हो चुकी है।
अब तक किस उम्मीदवार को कितनी वोटें…
पार्टी – कैंडिडेट – वोट
AAP – सुशील रिंकू – 138493
कांग्रेस – कर्मजीत कौर चौधरी – 113164
भाजपा – इंदर इकबाल अटवाल – 66970
अकाली दल-बसपा – डॉ. सुखविंदर सुक्खी – 73687
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इनके अलावा शिअद अमृतसर के गुरजंट सिंह को 8425, NOTA को 2591 और चर्चित उम्मीदवार नीटू शटरांवाला को 1577 वोटें मिल चुकी हैं। मतगणना कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कॉम्प्लेक्स में बनाए गए काउंटिंग सेंटर में हो रही है।