डेली संवाद, पाकिस्तान। Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इमरान खान को एक घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी (NAB) को निर्देश दिया है कि वो एक घंटे के अंदर इमरान खान को कोर्ट में पेश करे।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
कोर्ट ने इमरान खान गिरफ्तारी मामले की सुनवाई करते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB), उसके कामकाज के तरीके और गिरफ्तारी के दौरान पाक रेंजर्स की कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि NAB ने कोर्ट का अपमान किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
जब ढके हुए कोर्ट में 90 लोग घुसे तो कोर्ट की क्या इज्जत थी? किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर से कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? भविष्य के न्याय के लिए कोई भी अपने को न्यायालय में सुरक्षित नहीं समझेगा? NAB को गिरफ्तारी से पहले रजिस्ट्रार इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अनुमति लेनी चाहिए थी।