डेली संवाद, थाईलैंड। Gambling In Thailand: थाईलैंड (Thailand) के पटाया में पुलिस ने भारतीय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाईलैंड के पटाया में 80 भारतीयों को जुआ (Gambling) खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पटाया के एक लग्जरी होटल में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस दौरान की गई छापेमारी में 80 भारतीय जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
![Gambling In Thailand: थाईलैंड के पटाया में जुआ खेलते 80 भारतीय गिरफ्तार, इनमें कई पंजाबी भी शामिल 2 Gambling In Thailand](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/05/gamblng.jpg)
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि बंग लामुंग जिले के तम्बॉन नोंग प्रू में स्थित एशिया पटाया होटल में छापेमारी की गई थी यह छापेमारी मिली गुप्त सुचना के आधार पर की गयी थी कि कई भारतीय नागरिकों ने 27 अप्रैल से 1 मई तक इस होटल के कमरे को बुक किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने जुए के लिए सम्पाओ नाम से एक मीटिंग रूम को भी किराए पर भी लिया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
वहीं जब पुलिस आधी रात को पुलिस छापे के लिए पहुंची तो पुलिस को जुआरी बक्कारा और ब्लैकजैक खेलते हुए पाए गए। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने 93 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें 83 भारतीय, छह थाई और चार म्यांमार के नागरिक हैं। गिरफ्तार किए गए 93 में से 80 भारतीय जुआरी थे जबकि अन्य खेल आयोजक और कर्मचारी बताए जा रहे है।