डेली संवाद, चंडीगढ़। Chamkila Movie: पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
फिल्म ‘चमकीला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘चमकीला’ बायोपिक फिल्म सिनेमाघरों में प्रसारण पर रोक लगने के बाद अब OTT प्लेटफार्म के प्रसारण पर रोक लग गयी है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इसका मतलब यह है कि अब ‘चमकीला’ बायोपिक फिल्म OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज नहीं की जाएगी। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि लुधियाना की अदालत ने निर्माता इम्तियाज अली, अभिनेता दलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और स्वर्गीय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकिला की पत्नी गुरमेल कौर को 3 मई को पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
यहां हम आपको बता दे कि लुधियाना कोर्ट ने यह सुनवाई दिवंगत निर्माता गुरदेव सिंह रंधावा के बेटे ईशजीत रंधावा और संजोत रंधावा द्वारा दायर याचिका पर की है। चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर ने 12 अक्टूबर 2012 को दोनों शिकायकर्ताओं के पिता को अपने पति की बायोपिक बनाने के अधिकार दिए थे। जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए भी मिले थे।