डेली संवाद, चंडीगढ़। Alan Rickman: गूगल ने आज 30 अप्रैल को हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और हैरी पॉटर फेम ‘एलन रिकमैन’ (Alan Rickman) के सम्मान में खास डूडल बनाया है। एलेन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिआइसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर एक डूडल समर्पित किया गया है। इस प्ले के लिए उन्होंने टोनी नॉमिनेशन पाया जिसने उनके करियर को शुरूआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हैरी पॉटर में ‘प्रोफेसर सेवेरस स्नेप’ का आइकॉनिक रोल निभाने वाले एलन भले ही आज हमाने बीच नहीं हैं लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह हमेशा अमर रहेंगे। हॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका बड़ा योगदान रहा है। एलन रिकमैन ने अनेक यादगार फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ भी शामिल है। यह फिल्म उनके करियर के शुरुआती दौर की है, जिससे उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
वहीं आज इस नाटक को 36 साल पूरे हो गए हैं और इस खुशी में गूगल ने उनकी इस यादगार भूमिका का डूडल (Google Doodle) बनाया है। बता दें कि साल 2016 में एलन रिकमैन ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। दुनिया के सबसे चहेते हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर सेवरेस स्नेप का किरदार निभाने वाले एलन रिकमैन (Alan Rickman) का जन्म 21 फरवरी 1946 को पश्चिमी लंदन में हुआ था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी?
उन्होंने फिल्म डाई हार्ड में खलनायक हंस ग्रूबर के रूप में उनकी भूमिका सिनेमा के इतिहास में सबसे खतरनाक विलेन में से एक के रूप में गिना जाता है। 1987 में 30 अप्रैल के ही दिन, एलन रिकमैन (Alan Rickman) ने लेस लाइजन्स डेंजरस में प्रदर्शन किया, जो एक ब्रॉडवे नाटक था जिसने उनके करियर को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसमें एंटी-हीरो ले वोकोमटे डी वालमोंट की भूमिका निभाई और यहां तककि एक टोनी भी प्राप्त किया।