डेली संवाद, चंडीगढ़। Sharpy Ghuman Arrested: फर्जी पासपोर्ट मामले में Sharpy Ghuman की गिरफ्तारी पर पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) का बयान सामने आया है। करण औजला ने कहा है कि मेरी उनसे पिछले दो साल से बात नहीं हुई है। करण औजला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मैं किसी को जानता हूं तो भी कोई मुझसे पूछेगा और जिंदगी के फैसले लेगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी?
क्या मैं ही सबका दोस्त हूँ? हर बार मेरा नाम क्यों जोड़ा जाता है? उसने जो किया उसकी कीमत चुका रहा है। यहां आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के भाई का कल एक वीडियो सामने आने के बाद से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) हरकत में है। एजीटीएफ ने सिंगर करण औजला के मैनेजर Sharpy Ghuman समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह बदमाशों को फर्जी पासपोर्ट के जरिए बाहर भेजता था।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि एजीटीएफ ने पटियाला निवासी सुखजिंदर सिंह उर्फ शारपी के अलावा काकीपिंड जालंधर निवासी ओंकार सिंह, बरेली निवासी प्रभजोत सिंह को भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर बदमाशों को विदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से 9 फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।