डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar Airport: पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर आज भारी हंगामा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट का विमान 14 पैसेंजर्स छोड़ दुबई के लिए रवाना हो गया हैं। जिससे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट का ग्राउंड स्टाफ वीजा पर नाम में गड़बड़ी होने का हवाला दे रहा है।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
वहीं दूसरी तरफ पैसेंजर्स का कहना है कि इसी तरह के वीजा के साथ उनके कुछ सदस्य दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दे कि अमृतसर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-55 सुबह 9:15 बजे दुबई के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के रवाना होने से तकरीबन डेढ़ घंटे पहले 14 पैसेंजर्स को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
स्पाइस जेट के ग्राउंड स्टाफ ड्यूटी मैनेजर ने पैसेंजर्स को वीजा डॉक्यूमेंट में पिता का नाम दो बार लिखे जाने पर आपत्ति जताई है। सभी 14 पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने टिकट के पैसे रिफंड करने के भी मांग उठाई है उनके कहना उनकी टिकट के पैसे उनको रिफंड किए जाए।