डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बडी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के 66 फुटी रोड़ में स्थित हाइट्स टू के फ्लैट में बड़ी घटना घट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाइट्स टू के फ्लैट के 11वीं मंजिल से कूदकर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
बताया जा रहा है कि अमेरिकन सिटीजन के एक युवक ने फ्लैट के 11वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 के बीच की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अमेरिकन सिटीजन था और तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
जिसके बाद उसने जालंधर के हाइट्स टू में फ्लैट ले रखा था। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला पाया है। मौके पर पुलिस और आस पास के लोग पहुंच गए है। पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ कर जांच करना शुरू कर दी है और साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।