डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा पैसे का लालच देकर वोटरों को लुभाने के मामले में पहली बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पैसे देकर वोटरों को खरीदना लोकतंत्र की हत्या है।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
सुशील रिंकू ने कहा है कि इसे लेकर वे पार्टी की लीगल टीम से इस पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा है कि लीगल टीम इस पूरे मामले को देखेगी। आपको बता दें कि डेली संवाद ने कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को पैसा बांटते हुए एक्सपोस किया था।
डेली संवाद पर वीडियो चलने के बाद स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डा. इंदरबीर सिंह निज्जर समेत कई नेताओं ने इसकी निंदा की और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। फिलहाल आम आदमी पार्टी इस पर लीगल राय ले रही है। निकाय मंत्री निज्जर ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करवाने को कहा है।
ये भी पढ़ें: वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस बांट रही है पैसा, VIDEO वायरल
आपको बता दें कि सुशील रिंकू जब कांग्रेस में थे, तो राणा गुरजीत सिंह के गुट में थे। अब वही राणा गुरजीत सिंह सुशील रिंकू के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस छोड़ AAP में आए और प्रत्याशी बने सुशील रिंकू को हराने के लिए राणा गुरजीत सिंह बस्तियात इलाके में महिलाओं को पैसे बांट रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने इसे महज शगुन बताया है। खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.facebook.com/dailysamvadpunjabi1