डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज गुरदासपुर में शहीद हरकृष्ण सिंह के गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने शहीद हरकृष्ण के परिवार से अपना दुख साझा किया। साथ ही सीएम मान ने शहीद के परिवार को एक करोड़ का अनुदान चेक भी भेंट किया। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद के परिवार की मांग के अनुसार गांव की धर्मशाला, गेट और सरकारी स्कूल और गांव की सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की है। इसके लिए 74 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 21 अप्रैल को जम्मू हाईवे पर सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें गुरदासपुर के बटाला के समीप गांव तलवंडी भरत निवासी युवक हरकिशन सिंह शहीद हो गया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि शहीद हमारे देश का गौरव हैं, इसलिए हमें उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए।