डेली संवाद, चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। नवजोत सिद्धू ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड प्लस सुरक्षा की जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
सिद्धू ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस वजह से केंद्र ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी थी। रोड रेज मामले में जेल जाने पर सुरक्षा हटा ली गई थी। इसके बाद आश्वासन दिया गया कि जेल से छूटने के बाद सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
नवजोत सिद्धू के मुताबिक अब जब वह जेल से रिहा हो गए हैं तो उनकी सुरक्षा को Y कैटेगरी में कर दिया गया है। सिद्धू ने कोर्ट को यह भी बताया कि करीब 4 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति को उनके घर की छत पर भी देखा गया था। इस मामले में पटियाला पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।