डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने आज यहां चुनावी रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में ‘आप’ समर्थकों ने भाग लिया और उन्होंने जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
रैली जालंधर के मलसियां इलाके से शुरू होकर लोहियां, पुनियां, शाहकोट, परजीयां के विभिन्न इलाकों से होते हुए मेहतपुर पर समाप्त हुई। रैली के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को लोगों का भपुर समर्थन मिला और लोगों ने रैली के दौरान जगह जगह फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सूबे में ‘आप’ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले परंपरागत पार्टियों की सरकारें जनता से सिर्फ वादे ही करती थीं। अब तक सिर्फ आम आदमी पार्टी की ही ऐसी सरकार आई हैं जो अपने वादों को पूरा कर रही है और जनता के पक्ष में नई-नई योजनाएं लागू कर रही है।
रैली के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार बिना किसी भेदभाव के सूबे के हर क्षेत्र का व्यापक विकास कर रही है। सूबे के कारोबारियों और आम लोगों सहित अन्य सभी वर्गों के लोगों के लिए नई नई योजनाओं को लागु किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
उन्होंने कहा कि जालंधर हलके के समझदार लोगों ने ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित होकर जलंधर उपचुनाव में ‘आप’ को बड़े अंतर से जिताने का फैसला कर लिया है। रैली के दौरान देशभक्ति गीत ‘रंग दे बसंती चोला’ भी गूंजा और और पार्टी समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की।