डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: गत दिवस अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया था जिसको लेकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सरकार की आलोचन की थी। अब इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से बड़ा सवाल किया है।
उन्होंने कहा कि जत्थेदार हरप्रीत सिंह शहीद हुए फौजियों के घर जाकर उनसे दुख क्यों नहीं सांझा करते है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जो शहीद हुए है वह भी पंजाब के ही सिख है। इसके साथ ही उन्होंने किरणदीप कौर को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में जत्थेदार द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
उन्होंने कहा कि आज जो जवान शहीद हुए है सभी के परिवार फौज में पीढ़ी दर पीढ़ी देश की सेवा करते आए है। सिख धर्म के नेता आज उसको कैसे भूल सकते है। उन्होंने कहा की फौजी ही देश को पाकिस्तान और चीन से बचाते है अगर बॉर्डर पर फौजी न हो तो चीन-पाकिस्तान उठा कर ले जाए। बॉर्डर पर फौजी ही देश की रक्षा करता है।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप विदेश भागने की फिराक में थी
इसके आगे उन्होंने कहा कि अजायब घरों में शहीद फौजियों की फोटो लगानी चाहिए। SGPC का फर्ज बनता है कि शहीद फौजियों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करें। जो लोग बुरे काम करते हैं या भाईचारा खराब करते हैं उनकी फोटो ही अजायब घरों में लगाई जा रही है। सिख नेता सिर्फ आतंकवादियों को सम्मानित करते है।