डेली संवाद, पंजाब। Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत राजौरी के आर्मी अस्पताल ले जाया गया।
राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद हुए पांच जवानों में से चार पंजाब के थे। शहीद जवानों में मनदीप सिंह, सेवक सिंह, हरकृष्ण सिंह, कुलवंत सिंह और देबाशीष बसवाल शामिल हैं। यह जवान गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और बठिंडा के रहने वाले हैं। जवानों की शहादत का पता चलते ही उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। उनकी पार्थिव देह जल्द उनके पैतृक घर पहुंचेंगी।
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, विदेश भागने की फिराक में थी
जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इस घटना को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने उस मौके पर हो रही भारी बारिश का फायदा उठाया क्योंकि बारिश की वजह से दृश्यता साफ नहीं थी। बता दें कि आतंकियों ने आर्मी ट्रक पर फायरिंग के बाद ग्रेनेड फेंक दिया था। जिससे ट्रक में आग लग गई। इसी में झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
पंजाब के 4 शहीद जवानों में जिला गुरदासपुर की तहसील बटाला के गांव तलवंडी भरथ का सिपाही हरकृष्ण सिंह, लुधियाना की तहसील पायल के गांव चनकोइयां कैकन का हवलदार मनदीप सिंह, मोगा के गांव चारिक का लांसनायक कुलवंत सिंह और बठिंडा के गांव बाघा का सिपाही सेवक सिंह शामिल है। वहीं पांचवां जवान देबाशीष बसवाल उड़ीसा के जिला पुरी की तहसील सत्याबादी के गांव अलगम सामिल खंडयात से है।