डेली संवाद, नई दिल्ली। Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। राजनाथ सिंह में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी है।
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, विदेश भागने की फिराक में थी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ को आज 20 अप्रैल को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होना था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डॉक्टरों ने राजनाथ सिंह को जांच के बाद आराम करने की सलाह दी है।