डेली संवाद, जालंधर। Crime News: पंजाब से बड़ी खबर है। जालंधर में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। फिल्लौर में हथियार तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर को गोली लगी। बावजूद उसके साथी उसे भगा ले जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने तस्करों को अपने घर पनाह देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले खड्ड मोहल्ले में रंजिश में कुछ लड़कों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में राजू पुत्र बिट्टू को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। राजू ने पूछताछ में बताया था वह हथियार तस्करी करता है और उसके 2 साथी संजू और अकाशदीप खड्ड मोहल्ले में राहुल के घर पर छिपे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
सूचना पर पुलिस की टीम संजू और अकाशदीप को पकड़ने के लिए राहुल के घर पर खड्ड मोहल्ले में पहुंची तो तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। तस्करों 6 से 7 राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगी। मौका लगते ही दूसरा साथी उसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस राहुल से आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।