डेली संवाद, नई दिल्ली। Avalon: चेन्नई की एवलॉन टेक्नोलॉजी (Avalon Technologies) की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 436 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर 431 रुपये प्रति शेयर पर हुई है, यानी इसके IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 1.1% का नुकसान हो गया। NSE पर इसकी लिस्टिंग 436 रुपये प्रति शेयर पर हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
फीकी लिस्टिंग के बाद शेयर 5% तक टूट गया, इंट्राडे में इसका शेयर 411 रुपये तक फिसल गया। एवलॉन टेक का 865 करोड़ रुपये का IPO 3 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीछ खुला था, इसका प्राइस बैंड 415-436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस इश्यू के जरिए 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे। ऑफर फॉर सेल यानी OFS 545 करोड़ रुपये का था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
शुरुआती दो दिनों में इसके इश्यू का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन अपने आखिरी दिन ये 2.34 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। लेकिन इसमें भी रिटेल हिस्सा सिर्फ 0.88% ही भर पाया था, यानी रिटेल निवेशकों ने इसके इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। QIBs का हिस्सा 3.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।